Breaking News

कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर बनने की पूरी जानकारी Commercial Tax Officer

How To Become Commercial Tax Officer- सरकारी विभाग में नौकरी पाने का सपना हर किसी व्यक्ति का होता है अगर आपको नौकरी मिल जाती है तो आपका नाम समाज में काफी इज्जत देने वाला होता है Commerical TAX Officer इसमें राज्य सरकार की ओर  से आपको नौकरी प्रदान की जाती है जो की बहुत ही अच्छा एक करियर ऑप्शन है वाणिज्य कर अधिकारी को CTO भी कहते है 


कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर कैसे बने, How to become commercial tax officer
Tax Officer

अगर आप कोई व्यापार करते है तो आप वाणिज्य कर अधिकारी Commercial Tax Officer को जानते होगे जो राज्य में बन रहे और बिक रहे सामान और सुवधाओ पर जो कर लगता है उनका संग्रह करते है कर की चोरी करने वाले व्यापारी के ऊपर कानूनी कारवाई भी करते है विस्तार से जाने  कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर क्या है इनकी सैलरी कितनी होती है 


वाणिज्य कर अधिकारी का कार्य क्या है 

Commercial Tax Officer का कार्य अपने राज्य में बार रहे और रही वस्तुओ व सेवाओ पर जो कर लगता है उसका संग्रह करना और कर की चोरी कर रहे लोगो पर कारवाई करना कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर का पद राज्य सरकारों के वाणिज्य अधीनस्थ सेवा विभाग में होता है यह भी पुलिस जैसी खाकी वर्दी पहनते है कार्यालय और फील्ड दोनों स्तर पर कार्य करते है 

SGST - यह कर राज्य सरकार के द्वारा लगाया गया कर होता है राज्य वस्तु सेवा कर यह राज्य की इकाईयों पर खर्च किया जाता है  Commercial Tax Officer इसी कर का संग्रह करना उसका हिसाब किताब रखना और कर चोरी करने पर कानूनी कारवाई करने का अधिकार रखते है  


वाणिज्य कर अधिकारी फुल फॉर्म 

CTO    -    Commercial Tax Officer

Commercial Tax Officer Full Form in Hindi     -    वाणिज्य कर अधिकारी


वाणिज्य कर अधिकारी कैसे बने How To Become Commercial Tax Officer 

अगर आप भी चाहते है की राज्य सरकारों के वाणिज्य अधीनस्थ सेवा विभाग में होता है इसके लिए राज्य सरकार की तीन मुख्य परीक्षाओं से गुजरना होगा प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, मौखिक परीक्षा 


कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर के लिए योग्यता 

  1. किसी भी मान्यता प्राप्त विधालय से स्नातक होना चाहिए 
  2. आयु 18 से 42 अलग राज्यों में अलग भी हो सकती है 
  3. क्षेत्री भाषा की जानकारी भी होनी चाहिए 


 कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर के किए आयु सीमा क्या है 

टैक्स ऑफिसर की आयु 18 से 40 होनी चाहिए कुछ राज्यों में उम्र कम ज्यादा भी हो सकती है और सरकार के नियम के अनुसार भी छुट भी मिल सकती है 


Commercial Tax Officer को सैलरी कितनी मिलाती है 

कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर के सैलरी 28940 के 78910 के आस पास दी जाती है राज्य सरकारों के हिसाब से इनकी सैलरी अलग हो सकती है इनको कई सरकारी भत्ते भी दिए जाते है


इसे भी जाने - How To Become a Judge

निष्कर्ष- कॉमर्शियल टैक्स ऑफिसर कैसे क्या होता है इसका एग्जाम और  भी बहुत सी जानकारी आपको आज के इस करियर से सम्बंधित लेख में दी गई है इसी प्रकार की खबरे और कुछ नया सीखने के लिए आप हमसे जुड़ सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं