Breaking News

विधायक (MLA) कैसे बने इसके लिए क्या योग्यता जरुरी है MLA Full Form

अगर आप अपना करियर राजनीति में चुनना चाहते है तो आप जनता के प्रति निधि बनकर एक अच्छे विधायक बन सकते हो, जिसमे आप मंत्री, मुख्यमंत्री,  आदि बन सकते हो सबसे पहले जानते है अपने क्षेत्र के विधायक कैसे बने 

विधायक (MLA) किसे कहते है vidhyak kaise bane
विधायक कैसे बने 

विधायक (MLA) किसे कहते है


भारत के जितने भी राज्य हैं उन सभी राज्यों में विधानसभा है विधानसभा में जितने भी सदस्य होते हैं उन सभी को विधायक कहा जाता है और वह जितने भी सदस्य होते हैं वह सब ही अपने राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से चुनकर किए जाते है

भारत के प्रत्येक राज्य में विधानसभा होती है लेकिन कुछ राज्यों में विधान परिषद भी है विधानसभा के सदस्य को विधायक का जाता है विधायक को इंग्लिश में MLA मतलब की मेंबर आफ लेजिसलेटिव असेंबली कहा जाता है

MLA Full Form - Member Of Legislative Assembly

 
विधायक कहाँ से चुने जाते है 


जैसे कि मान लीजिए कि बिहार में एक विधानसभा है जो कि पटना में है  उसके 243  सीट 243 सदस्य हैं ठीक हैं वह जितने भी सदस्य है वह बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से चुनकर के आते हैं यानी कि बिहार को 243 भागों में बांट दिया गया है और उन्हें अलग-अलग भागों से एक एक व्यक्ति चुनकर आता है जो कि विधायक कहलाता है
 
तो अगर आप या हम विधायक बनना चाहते हैं या फिर कोई विधायक बनना चाहता है तो उसे अपने राज्य के जितने भी विधानसभा क्षेत्र है उन क्षेत्रों में से किसी एक क्षेत्र से चुनकर गए आना होगा तो उसके लिए आवश्यक है तो उस व्यक्ति में कुछ योग्यताएं हो तो योग्यता क्या होती है वह पहले हम जान लेते हैं तो दोस्तों अगर कोई
व्यक्ति विधायक बनना चाहता है


विधायक बनने के लिए योग्यता 

  1. वह भारत का नागरिक हो
  2. वह 25 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हूं
  3. वह पागल याफिर दिवालिया ना हो
  4. वह किसी भी लाभ के पद पर ना हो
 
और वह व्यक्ति कि राज्य के विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता है जिस राज्य का विधायक बनना चाहताहै उस राज्य का मतदाता होना चाहिए

 
यानि कि यह कोई व्यक्ति अगर उत्तर प्रदेश में वोट डालता है वह उत्तर प्रदेश में मतदान करता है तो वह व्यक्ति उत्तर प्रदेश के ही क्षेत्र का विधायक बन सकता है
 
वह महाराष्ट्र पंजाब या बिहार का विधायक बिहार के कृषि क्षेत्र का विधायक नहीं बन सकता वह जब भी बनेगा तो उत्तर प्रदेश के गृह क्षेत्र का विधायक बनने का यानि किए आप जिस राज्य में वो डालते हैं उसी राज्य के किसी क्षेत्र के विधायक बन सकते
हैं


अगर आप अपना करियर राजनीति में चुनना चाहते है तो आप जनता के प्रति निधि बनकर एक अच्छे विधायक बन सकते हो, जिसमे आप मंत्री, मुख्यमंत्री,  आदि बन सकते हो सबसे पहले जानते है अपने क्षेत्र के वविधायक कैसे बने 

शिक्षा 

विधायक बनने के लिए किसी डिग्री की जरुरत नहीं है लेकिन जितने आप शिक्षित होगे उससे उतना ही आपका फायदा होगा इस सबकी जानकारी होगी तो अच्छा रहता है जैसे राजनीति विज्ञानं, कानून आदि


विधायक कैसे बने (Vidhyak Kaise Bane)


विधायक बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी एक राजनीतिक पार्टी से टिकट लेना होगा इसके बाद आप  स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का फैसला कर लेते अगर आप किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते है तो आप निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हो लेकिन यह रास्ता कुछ कठिन होता है इसके बाद अगर जनता आपको सबसे अधिक वोट मिलते है तो आप उस क्षेत्र के विधायक बन जाते हो 

 
निष्कर्ष - जिन लोगो की रूचि नेता बनने की यह वह लोग अपना करियर विधायक के रूप में बना सकते है आज की यह जानकारी कैसे लगी कमेंट में अपनी राय जरुर दे आपका सपना क्या है बनने का इसे जरुर बताएं 

कोई टिप्पणी नहीं